क्या लाल सागर में 47 साल पुराना टैंकर फटने वाला है | 47 Year Old Tanker About to Explode in the Red Sea?
47 साल पुराना टैंक का परिचय | Introduction to 47 Year Old Tanks 2015 में यमन ने एक मिलियन बैरल तेल से भरे एक सुपर टैंकर वेसल को रेड सी यानी लाल सागर में छोड़ दिया था। अब 8 साल बाद संयुक्त राष्ट्र संघ यानी UN ने कहा है कि ये वेसल किसी भी समय या फट जाएगा या डूब जाएगा। टैंक फटने पर क्या नुकसान होगा? (What Will Happen if the Tank Explodes?) तेल समुद्र में फैला तो प्रदूषण 30 साल तक रहेगा। इससे यमन समेत 4 देशों को काफी नुकसान होने की आशंका है। UN ने अब आखिरी चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर तुरंत कोई एक्शन नहीं लिया गया तो इससे हुए नुकसान की भरपाई नामुमकिन होगी। तेल लीक होने के 2 हफ्तों बाद सऊदी, जिबूती और इरिट्रिया तक भी पहुंच जाएगा। समुद्र में फैले तेल की वजह से मछलियों की 1000 दुर्लभ प्रजातियां और 365 तरह के कोरल रीफ खत्म हो जाएंगे। समुद्र के रास्ते जंग से प्रभावित यमन के इलाकों में UN जो मदद भेज रहा है, वो भी रुक जाएगी, जिससे 60 लाख लोगों की जिंदगी पर असर पड़ेगा। स्टोरेज वेसल साफेर के विषय में जानकारी (About Storage Vessel Safer) साफेर को 1976 में एक जापानी कंपनी हिटाची जेसोन ने बनाया ...