सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

डोकलाम विवाद का विश्लेषण | Analysis of Doklam Dispute



भारत और भूटान के मध्य सहयोग संधि (Cooperation Treaty Between India and Bhutan)

भारत और चीन की ज़मीनी सरहदों में घिरे भूटान ने 1949 के मित्रता और सहयोग संधि के बाद से भारत के साथ विशेष संबंध क़ायम रखे हैं। उधर चीन के साथ भूटान ने बग़ैर किसी राजनयिक संपर्क के भी तटस्थ रिश्ता बनाए रखा है। चीन की ओर से भूटान के कई इलाक़ों पर दावे किए जाते हैं। इनमें उत्तर की पासामलुंग और जाकारलुंग घाटी शामिल हैं, जो भूटान के लिए बेहद अहम हैं।

पश्चिम दिशा में डोकलाम, ड्रामना और शाखटोई, याक चु और चारिथांग चु, सिंचुलुंगपा और लांगमार्पो घाटियों पर भी चीन अपना दावा ठोकता रहा है। ये इलाक़े चाराग़ाह के लिहाज़ से समृद्ध होने के साथ-साथ सामरिक रूप से भूटान और भारत-चीन के त्रिकोण (trijunction) पर स्थित हैं। ये क्षेत्र भारत के सिलिगुड़ी गलियारे के बेहद नज़दीक है।

डोकलाम विवाद 2017 (Doklam Standoff 2017)

2017 में भूटान ने डोकलाम में चीन की ओर से बनाई जा रही सड़क का विरोध किया था। इसके समर्थन में भारत भी सामने आ गया था। भूटान और चीन के बीच विवाद की वजह से भारत के साथ भी तनातनी की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। डोकलाम ट्राई जंक्शन पर भारत और चीन की सेनाएं 73 दिन आमने-सामने रही थीं। 

भूटान ने चीन पर उस क्षेत्र में एक सड़क का विस्तार करने का आरोप लगाया था जो उसका एरिया है। डोकलाम को लेकर एक समय तनाव इतना बढ़ गया कि दो परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई थी। भारत-चीन के बीच कई दौर की वार्ता के बाद यह गतिरोध कम हो सका था।

भारत का डोकलाम विवाद से संबंध? (India's Relation to the Doklam Dispute?)

दरअसल डोकलाम क्षेत्र को लेकर चीन-भूटान के बीच में विवाद है। भारत और भूटान के बीच वर्ष 1949 में एक संधि हुई थी, जिसमें तय हुआ था कि भारत अपने पड़ोसी देश भूटान की विदेश नीति और रक्षा मामलों का मार्गदर्शन करेगा। भारत और भूटान के बीच वर्ष 2007 में एक और सैन्य सहयोग पर एक करार हुआ था।

इस करार के अनुच्छेद 2 में कहा गया है: “भूटान और भारत के बीच घनिष्ठ दोस्ती और सहयोग के संबंधों को ध्यान में रखते हुए, भूटान और भारत सरकार अपने राष्ट्रीय हितों से संबंधित मुद्दों पर एक दूसरे का सहयोग करेगी।”

डोकलाम विवाद भारत के लिये चिंता का कारण (Doklam dispute cause of concern for India)



भारत की सिक्युरिटी के लिए यह चिंता का विषय है। रोड निर्माण से चीन को भारत पर एक बड़ी सैन्य लाभ हासिल होगी।

उसकी बड़ी वजह ये है कि अगर डोकलाम तक चीन की सुगम आवाजाही हो गई तो वह भारत को पूर्वोत्तहर राज्यों से जोड़ने वाली 20 किलोमीटर चौड़े इलाके पर चीन की बढ़त हो जाएगी। भारतीय सेना की भाषा में इस इलाके को चिकन नेक कहा जाता है।

युद्ध की स्थिति में डोकलाम में कब्जा होने का लाभ चीन को मिलेगा जिसकी जद में सिलिगुडी से लेकर उसके आसपास का इलाका आ जाएगा। अगर चीन डोकलाम में अपनी तोपें तैनात करता है तो उसकी जद में भारत का चिकन नेक वाला इलाका आएगा, जिससे पूर्वोत्तर से शेष भारत के कटने का खतरा बना रहेगा।

चीन की सलामी स्लाईसिंग योजना क्या है? (What is China's Salami Slicing Scheme?)

पड़ोसी देशों के खिलाफ छोटे, गुप्त सैन्य संचालन जो कि लम्बे समय तक चलते रहने के कारण बड़े सैन्य लाभ में मददगार होते हैं। यह मिलिटरी ऑपरेशन इतने छोटे होते हैं कि इन्हें युद्ध का नाम नही दिया जाता है लेकिन इन आपरेशनों का परिणाम युद्ध जैसे ही होते हैं। ये ऑपरेशन छोटे होने के कारण ज्यादा सुर्खियाँ नही बटोरते हैं।

इसके साथ ही यह पड़ोसी देश को इतना मौका नही देते हैं कि वह उनका विरोध करे। विरोध ना करने का सबसे बड़ा कारण यह होता है कि पडोसी देश इन छोटे मोटे निर्माण कार्यों या गतिविधियों की ओर ध्यान ही नहीं देता है क्योंकि हाल फ़िलहाल इनसे कोई खतरा नज़र नहीं आता है। लेकिन एक लम्बे समय के बाद इस तरह की "सलामी स्लाईसिंग योजना" इस योजना को चलाने वाले देश के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होती है।

By Sunaina


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंजी ब्रिज केबल आधारित पुल | Anji Bridge Cable Stayed Bridge

  भारत का पहला केबल आधारित पुल  (India's first cable-stayed bridge) अंजी ब्रिज , देश का पहला केबल-स्टे रेलवे ब्रिज और उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक ( USBRL) परियोजना का हिस्सा है। अंजी नदी जम्मू के कटरा और रियासी जिले के बीच चिनाब नदी की एक सहायक नदी है। जम्मू-कश्मीर को शेष भारत से बारहमासी रेल कनेक्टिविटी के साथ जोड़ने के भारतीय रेलवे के लक्ष्य में अंजी पुल एक महत्वपूर्ण कड़ी है।   अंजी पुल पर बड़ी संख्या में सेंसर लगाए गए हैं ताकि संरचनात्मक स्वास्थ्य की नियमित रूप से निगरानी की जा सके। इसे भारी तूफान और 213 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हवा की गति को संभालने के लिए डिजाइन किया गया है।   परियोजना का महत्व  (Importance of the project) इस परियोजना से क्षेत्र के भीतर और देश के बाकी हिस्सों के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के माध्यम से जम्मू और कश्मीर राज्य का सामाजिक-आर्थिक विकास होने की उम्मीद है। इस परियोजना की परिकल्पना एक कुशल सभी मौसम परिवहन चैनल प्रदान करने के लिए की गई थी जो प्रतिकूल मौसम की स्थिति में कार्य कर सके और घाटी के भीतर और बाहर विभिन्न...

सीरिया और सऊदी अरब का रिश्ता व इतिहास | The Relationship and History of Syria and Saudi Arabia

परिचय (Introduction) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही सऊदी और सीरिया के बीच भी कूटनीतिक संबंध बहाल हो सकते हैं। 11 साल पहले यह रिश्ते टूट गए थे। इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर यह है कि अगर सीरिया और सऊदी के डिप्लोमैटिक रिलेशन री- इन्सटॉल हुए तो सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके मुल्क की 22 अरब देशों के ग्रुप यानी अरब लीग में वापसी भी सकती है। ईरान और सीरिया सऊदी अरब से रिश्ते (Iran and Syria Relations with Saudi Arabia) न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक - ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते सुधरने के बाद सीरिया ने भी ऐसा करने का फैसला किया है। ऐंबैसी अप्रैल में ईद के बाद खुल सकती हैं। गल्फ डिप्लोमैट ने बताया कि ये फैसला सऊदी अरब और एक सीरियन इंटेलिजेंस ऑफिसर के बीच कई दौर की बातचीत के बाद लिया गया।  इस मामले में खास बात यह है कि जब ईरान और सऊदी अरब के डिप्लोमैटिक रिलेशन बहाल हुए तो चीन ने इसमें अहम रोल प्ले किया था। अमेरिका को इस बातचीत की भनक तक नहीं लगी। अब अगर सीरिया और सऊदी के रिलेशन बहाल होते हैं, तो गल्फ में अमेरिकी दबदबे को ये एक और बड़ा झटका होगा। बशर अल असद ...

Study Material NCERT Class – 6 : Chapter 7 City Administration

  What is City Administration   City administration refers to the system and processes through which a city or municipality is governed and managed. It encompasses various governmental functions and responsibilities carried out by the local authorities to ensure the smooth functioning and development of the city.  City administration typically includes the following elements-  Executive Branch - The executive branch consists of the mayor or city manager and their administrative staff. They are responsible for implementing and enforcing policies, managing city departments, and overseeing the day-to-day operations of the city.  Legislative Branch -   The legislative branch comprises the city council or city commission. They are responsible for making and passing local laws, ordinances, and regulations that govern the city. The council members or commissioners are elected by the citizens to represent their interests.  Administrative Departm...