Contact us
परिचय (Introduction) मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही सऊदी और सीरिया के बीच भी कूटनीतिक संबंध बहाल हो सकते हैं। 11 साल पहले यह रिश्ते टूट गए थे। इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर यह है कि अगर सीरिया और सऊदी के डिप्लोमैटिक रिलेशन री- इन्सटॉल हुए तो सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद और उनके मुल्क की 22 अरब देशों के ग्रुप यानी अरब लीग में वापसी भी सकती है। ईरान और सीरिया सऊदी अरब से रिश्ते (Iran and Syria Relations with Saudi Arabia) न्यूज एजेंसी 'रॉयटर्स' की रिपोर्ट के मुताबिक - ईरान और सऊदी अरब के बीच रिश्ते सुधरने के बाद सीरिया ने भी ऐसा करने का फैसला किया है। ऐंबैसी अप्रैल में ईद के बाद खुल सकती हैं। गल्फ डिप्लोमैट ने बताया कि ये फैसला सऊदी अरब और एक सीरियन इंटेलिजेंस ऑफिसर के बीच कई दौर की बातचीत के बाद लिया गया। इस मामले में खास बात यह है कि जब ईरान और सऊदी अरब के डिप्लोमैटिक रिलेशन बहाल हुए तो चीन ने इसमें अहम रोल प्ले किया था। अमेरिका को इस बातचीत की भनक तक नहीं लगी। अब अगर सीरिया और सऊदी के रिलेशन बहाल होते हैं, तो गल्फ में अमेरिकी दबदबे को ये एक और बड़ा झटका होगा। बशर अल असद ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें